जेल से भारी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 02:10 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): केंद्रीय जेल फिरोजपुर में से स्पेशल सर्च ऑपरेशन के दौरान सहायक सुपरिटेंडेंट रिशव पाल गोयल और बेअंत सिंह के नेतृत्व में 11 मोबाइल फोन अन्य सामान बरामद किया है। इस संबंधी थाना सिटी की पुलिस ने 2 गैंगस्टरों और अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ 2 मामले दर्ज किए हैं। जानकारी देते हुए थाना सिटी के ए.एस.आई. कुलदीप सिंह ने बताया कि सहायक सुपरिटेंडेंट रिशव पाल गोयल ने पुलिस को भेजे पत्र में बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर जेल कर्मचारियों को साथ लेकर पुरानी बैरक 8 और 12 की तलाशी ली तो वहां से 7 मोबाइल फोन रेडमी, रियल मी (टच-स्क्रीन), वीवो टच स्क्रीन, सैमसंग की-पैड, ओप्पो और नोकिया के लावारिस हालत में बरामद किए हैं। इनमें एयरटेल और वी.आई आदि कंपनियों के सिम कार्ड भी है। 

रिशव पाल गोयल बताया कि यह मोबाइल फोन बैरक में बने बाथरूम और बैरक के बाहर बनी भट्ठीयों के पास तथा जमीन में दबे हुए मिले जिसे लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि सहायक सुपरिटेंडेंट बेअंत सिंह द्वारा भेजे गए लिखित पत्र में बताया गया है कि जब उन्होंने गुप्त सूचना के द्वार पर सिक्योरिटी जोन के अहाता नंबर 4 की चक्की नंबर 4 में मौजूद गैंगस्टर हवालाती सुखचैन सिंह उर्फ सुखी की तलाशी ली तो चक्की में बने रोशनदान की दीवार में छुपा कर रखे हुए 2 मोबाइल फोन टच स्क्रीन ओप्पो और एक मोबाइल फोन सैमसंग (की-पैड), 2 सैमसंग ईयर फोन, 2 चार्जर एडेप्टर और 2 डाटा केबल बरामद हुए। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गैंगस्टर हवालाती सुखचैन सिंह उर्फ सुखी तथा गैंगस्टर रजनीश कुमार उर्फ प्रीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini