सैंट्रल जेल में बंदियों के पास से मिले 3 मोबाइल

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 08:44 AM (IST)

लुधियाना(स्याल): सैंट्रल जेल में सर्च के दौरान एक कैदी के पास से 2 और विचाराधीन कैदी के पास से 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ है। 

जानकारी के अनुसार आज दोपहर सहायक सुपरिंटैंडैंट त्रिलोचन सिंह व हरबंस सिंह के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान बी.के.यू. की बैरक नंबर-5 में एन.डी.पी.एस. एक्ट अधीन 10 वर्ष की सजा भुगत रहे कैदी बेअंत सिंह को मोबाइल पर बात करते रंगे हाथ पकड़ा गया। उक्त कैदी ने दूसरा मोबाइल तकिये के नीचे छिपा रखा था, जिसे भी बरामद कर लिया गया।

इसी तरह एक विचाराधीन कैदी जसदीप सिंह, जो  बलात्कार के आरोप में 21 जून 2018 से जेल में है, के पायजामे की जेब से एक मोबाइल बरामद किया गया। जेल प्रशासन ने उक्त दोनों बंदियों के पास से मोबाइल मिलने संबंधी मामला पुलिस को भेज दिया है। जेल सुपरिंटैंडैंट शमशेर सिंह बोपाराये ने कहा कि मोबाइल मिलने के संबंध में गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं कॉल डिटेल भी निकलवाई जाएगी, ताकि मालूम हो सके कि उक्त दोनों बंदियों बाहर किन लोगों के सम्पर्क में थे।
 

swetha