झपटमारों ने विद्यार्थी से छीना मोबाइल, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 04:41 PM (IST)
फिरोजपुर : फिरोजपुर के किले वाला चौंक के नजदीक तीन अज्ञात झपटमार बीते दिन एक युवक से उसका मोबाईल फोन छीनकर फरार हो गए थे। इस संबंध में थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
थाना सदर फिरोजपुर के सहायक इंस्पेक्टर बलदेव राज ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता अंश पुत्र गगन कुमार वासी मकान नंबर 145-डी राम नगर अंबाला (हरियाणा) ने बताया कि वह अन्य छात्रों के साथ दास एडं ब्राऊन स्कूल बार्डर रोड में खेलों में हिस्सा लेने के लिए आया था। बीते दिन शाम करीब 6 बजे अपने साथियों के साथ रेलवे स्टेशन फिरोजपुर से दास एडं ब्राऊन स्कूल में पैदल आ रहा था तो किले वाला चौंक के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति उससे उसका मोबाईल फोन झपटा मारकर छीनकर ले गए। मामलें की जांच कर रहे बलदेव राज ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपियों पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here