मोबाइल विंग ने काबू किए स्कै्रप से भरे 13 ट्रक

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 11:43 PM (IST)

मंडी गोविन्दगढ़ (मग्गो): एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग की मोबाइल विंग जिला फतेहगढ़ साहिब की टीम ने ए.ई.टी.सी. शरणजीत सिंह की अगुवाई में लोहा नगरी के कुम्ब रोड, अमलोह रोड, जस्सड़ा रोड, बस स्टैंड आदि से करीब 13 वाहन स्क्रैप काबू करने का दावा किया है। ई.टी.ओ. अमित गोयल, ई.टी.ओ. अमित सिंह, इंस्पैक्टर विनीत कुमार आदि ने विभाग के सहयोगी स्टाफ की मदद के साथ पकड़े सभी वाहनों को स्थानीय थाने में बंद कर दिया है। 

इस संबंधी ए.ई.टी.सी. शरणजीत सिंह और ई.टी.ओ. अमित गोयल ने बताया कि सभी वाहनों के कागजात अनुसार इसमें करीब 150 टन के स्क्रैप होने की उम्मीद है। इन सभी ट्रकों को जी.एस.टी. की चोरी के शक अधीन रोका गया है। इसके लिए प्राथमिक कागजी कार्रवाई कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि इस माल में से किस-किस गाड़ी का ई-वे बिल है और कौन-कौन सी फर्म सही है या नहीं, इसकी सारी जानकारी जांच पूरी होने पर ही हासिल हो सकती है। उन्होंने दावा किया कि इनकी आई.टी.सी. भी चैक की जाएगी ताकि टैक्स चोरी की सही स्थिति बारे पता लगाया जा सके। 

Des raj