मोबाइल विंग ने जब्त किया सवा करोड़ रुपए का तांबा

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 05:54 PM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत): अमृतसर मोबाइल विंग ने एक बड़ी कामयाबी के बीच रेलवे स्टेशन पर दो नंबर से जा रहे 250 नग बेनामी तांबे को जब्त कर लिया। विभागीय जानकारों के मुताबिक बरामद किए गए तांबे की कीमत सवा करोड़ से अधिक बताई जा रही है। विभाग द्वारा की गई उक्त कार्रवाई हेड ऑफिस के निर्देश पर की गई है। अमृतसर रेलवे स्टेशन पर इस छापामारी की कार्रवाई असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर एसएस बाजवा के नेतृत्व में हुई है, जिसमें आधा दर्जन के करीब ETO के अतिरिक्त दो दर्जन अधिकारियों व पुलिस के जवान थे।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग को सूचना मिली कि रेल्वे स्टेशन के पार्सल विभाग में दो नंबर की तांबे की बड़ी खेप अमृतसर से दिल्ली की तरफ जा रही है। इस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ विभाग की टीम में ई टी ओ लखबीर सिंह जब सिमरन सिंह दिनेश गौड़ सुशील कुमार के साथ इंस्पेक्टर राजीव मरवाहा अमित व्यास त्रिलोकचंद मैडम सीता अटवाल शामिल थे घेराबंदी कर ली। 



इसी बीच पार्सल विभाग की गई मोबाइल विंग टीम को बड़ी संख्या में तांबे के नग मिले। गिनती करने पर 250 के करीब नग पाए। फिलहाल विभाग ने इन लोगों को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में मोबाइल विंग के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ एक्साइज एंड टैक्सेशन मोबाइल विंग एच एस बाज वा ने कहा कि माल की पूरी वैल्यूएशन के बाद इस पर टैक्स अथवा पेनल्टी लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि तांबे की इस पकड़ी हुई खेप पर सरकार को 18% टैक्स व अतिरिक्त जुर्माना वसूल हो सकता है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ एक्साइज एंड टैक्सेशन जालंधर रेंज बीके विरदी ने कहा कि टैक्स चोरों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

Mohit