मोबाइल विंग विभाग को मिली बड़ी सफलता, आयरन स्क्रैप से लदे 17 वाहनों को किया जब्त

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 09:53 AM (IST)

लुधियाना (सेठी): राज्य जी एस टी विभाग के शम्भू व लुधियाना मोबाइल विंग टीम ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए, एक बड़ी सफलता पाई , जिसमें अधिकारियों ने कुल 17 वाहन आयरन स्क्रैप से लदे हुए, ज़ब्त किए। यह कार्रवाई टैक्सेशन कमिश्नर पंजाब आई.ए.एस के.के यादव व एडिशनल  कमिश्नर - 1 आई.ए.एस विराज तिड़के के दिशा निर्देशों पर की गई। जबकि ऑपरेशन की अगुवाई एनफोर्समेंट पंजाब डायरेक्टर एच पी एस गोत्रा ने की। इस चेकिंग के दौरान जब्त किए गए वाहनों से विभाग को भारी भरकम टैक्स और जुर्माना मिलने की उम्मीद है। स्टेट टैक्स ऑफिसर सौरव सिंगला ने शम्भू व स्टेट टैक्स ऑफिसर सौरव बराड़ ने मंडी गोबिंद में कार्रवाई करते हुए , लगभग 17 वाहन जिनमें क़रीबन 200 टन आयरन स्क्रैप था , जो सुचना के आधार पर पकड़े और चेकिंग के दौरान दस्तावजों में काफ़ी खामियां पाई गई। जिसके पश्चात अधिकारी जी एस टी एक्ट के अधीन बनती कार्रवाई करेंगे और बनता टैक्स व जुर्माना वसूला जाएगा। 

टैक्स चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी 

एनफोर्समेंट पंजाब डायरेक्टर एच पी एस गोत्रा ने बताया कि उक्त कार्रवाई सूचना के आधार पर की गई है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई की जांच अभी प्रारंभिक चरण में है, ज़ब्त वाहनों की गहनता से जांच की जाएगी और आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। इसके साथ उन्होंने बताया कि भविष्य में ऐसी और भी कार्रवाई की जाएगी और टैक्स चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News