चर्चा में अमृतसर की केंद्रीय जेल, कैदियों के कब्जे से मोबाइल व अन्य सामान बरामद

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 02:41 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर की केंद्रीय जेल में बड़े स्तर पर गड़बड़ चल रही है। हवालातियों व कैदियों से मोबाइल व नशे का सामान मिलना जहां जेल के सुरक्षा घेरे पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है, वही जेल में तैनात अधिकारियों के भ्रष्ट होने की और भी इशारा करता है।

इतनी बड़ी मात्रा में जेल में मिलने वाला सामान कहीं न कहीं इस बात की भी गवाही दे रहा है कि बिना जेल अधिकारियों की सहमति व मिलीभगत के इसका सुरक्षा घेरे को तोड़ अंदर पहुंचना मुमकिन नहीं है। पिछले 3 माह का रिकॉर्ड खंगाल तो केंद्रीय जेल में बैठे कैदी व हवालातियों के कब्जे से करीब 200 मोबाइल फोन रिकवर हो चुके हैं। समय रहते अगर इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम न उठाया गया तो जेल में बैठे को कुख्यात अपराधी जेल से ही अपना धंधा चलाते रहेंगे।

किन हवालातियों से रिकवर हुए मोबाइल व अन्य सामान

हवालाती अजय बाउंसर, सागर, अरविंदर, सनी, मनप्रीत सिंह, गुरसेवक सिंह, अजय सिंह, प्रदीप सिंह, कुलदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, साइमन पीटर, कुलदीप सिंह, साहिल कुमार, चरणजीत सिंह, संजय, बलदेव सिंह, मेजर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखबीर सिंह, अंग्रेज सिंह, साहिल, जोबनजीत सिंह, परमजीत सिंह, रणजीत सिंह, राजापिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, अजय पाल सिंह, रनजोत सिंह, गुरदेव सिंह, सोनू सिंह, सोनू गोस्वामी, हरमंदीप सिंह, परशोतम सिंह, बलजिंदर सिंह, अजय पाल सिंह, हरमेल सिंह, गुरुयोद्ध सिंह, नवजोत सिंह, जयकारणबीर सिंह, सुखप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, राजन सिंह, दानिश सिंह, व निशांत सिंह शामिल है।

इसके अलावा जेल अधिकारियों ने कैदियों के कब्जे से 200 बीड़ी के बंडल, 16 पैकेट तंबाकू 10 पैकेट क्लिप, 4 हीटर स्प्रिंग बैक चार्ज भी बरामद किए हैं। फिलहाल अतिरिक्त जेल सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने केस दर्ज कर सभी हवालातियों को जांच के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash