"मां, कोई गल्ल नहीं..." रूला देगी इस मासूम की Video, बोले-कहां जाएं बच्चा लेकर

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 03:51 PM (IST)

जालंधर : मॉडल टाऊन के समीप चर्चित लतीफपुरा में अवैध कब्जों पर प्रशासन की तरफ से बड़ी कार्रवई की जा रही है। यहां रह रहे लोगों का रो-रोकर हाल बेहाल है। इसी बीच एक रोती मां को मासूम बच्ची चुप करवा रही है, जिसकी तस्वीरें सामने आई है। बच्ची खुद भी रो रही है और रोते-बिलखते अपनी मां को भी चुप करवा रही है, जिसे देख हर कोई भावुक हो रहा है। मां का कहना है कि कल घोषणा की गई थी कि कल हम आएंगे और सारा कुछ तोड़ देंगे.. मेरा छोटा बच्चा है उसे कुछ हो गया तो हम क्या करेंगे। उसका कहना है कि यह सब भारत में होता है। इतनी सर्दी में हम बच्चा लेकर कहां जाएंगे। 

 

गौरतलब है कि लतीफपुरा क्षेत्र की कुछ भूमि जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीम का हिस्सा है जिस पर बरसों पहले कई लोग काबिज थे । इस बाबत लंबी अदालती प्रक्रिया चली और मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया परंतु जीत ट्रस्ट की हुई । 2012-2013 में इस केस का फैसला इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के हक में आ गया और अदालत ने कब्जे हटाने के निर्देश तक दिए जिसके बाद ट्रस्ट ने कई बार इस बाबत अभियान चलाया परंतु राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते सफलता नहीं मिली । ट्रस्ट के कई अभियान विफल रहने के बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अदालत की अवमानना का केस दायर कर दिया गया जिसमें ए वेणु प्रसाद , डी.सी , निगम कमिश्नर , ट्रस्ट चेयरमैन जैसे बड़े अधिकारियों को पार्टी बनाया गया । इस याचिका के चलते भी ट्रस्ट कब्जे हटाने में विफल रहा तो कुछ माह पहले सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और हाईकोर्ट को निर्देश दिए कि अदालत की अवमानना संबंधी याचिका को तयशुदा समय में निपटाया जाए ।

Content Writer

Vatika