क्या टूटेगी रिवायत, सरकार बनने के 10 दिन बाद ट्विटर तक सीमित है मोदी व भगवंत मान की मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 11:51 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 10 दिन बाद तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भगवंत मान की मुलाकात ट्विटर पर सीमित है। यहां बताना उचित होगा कि पार्टी चाहे कोई भी, किसी भी राज्य में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात जरूर की जाती है। इस दौरान मुख्य रूप से केंद्र के स्तर पर होने वाले फैसलों से संबंधित राज्यों के मुद्दे को उठाया जाता है।

यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा सत्र का दूसरा दिनः सर्वसम्मति से पास हुआ विधानसभा स्पीकर का नाम

अगर पंजाब की बात करें तो यह औपचारिकता कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भाजपा के साथ मिले होने का आरोप लगाने वाले चरणजीत चन्नी द्वारा भी मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के कुछ दिनों बाद ही निभाई गई थी। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार में हालात बिल्कुल अलग हैं जिसके तहत 10 दिन बाद भी मान द्वारा मोदी के साथ मुलाकात करने की दिशा में कदम नहीं बढ़ाया गया। इसे आम आदमी पार्टी के दिल्ली में भाजपा के साथ रिश्तों में कड़वाहट के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें : पंजाब में AAP सरकार को लेकर राघव चड्ढा की बड़ी भविष्यवाणी, कहा-2027, 2032, 2037 में...

यहां तक दोनों पार्टियों के नेताओं ने पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एक दूसरे के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है। हालांकि मोदी द्वारा आम आदमी पार्टी को पंजाब में बहुमत मिलने व सरकार का गठन होने पर ट्विटर के जरिए बधाइ दी गई थी जिसके लिए अरविंद केजरीवाल व मान द्वारा पी.एम. का धन्यवाद किया गया जो रिश्ता उससे आगे नहीं बढ़ पाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News