मोदी व विदेश मंत्री जयशंकर खाड़ी देशों में बसे 10 मिलियन भारतीयों की सुरक्षा को यकीनी बनाएं : अमरेंद्र

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 10:37 AM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने एक बार फिर से खाड़ी देशों में बसे 10 मिलियन भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भारी चिंता जताई है।

ईरान द्वारा अमरीकी बेस पर मिसाइलों से हमला किए जाने की आ रही ताजा खबरों के बीच मुख्यमंत्री ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर को ट्वीट करते हुए कहा कि खाड़ी देशों में बसे भारतीय इस जंग से ङ्क्षचताजनक हैं। इस जंग का असर दक्षिणी क्षेत्र की तरफ हो सकता है, जहां पर भारी संख्या में भारतीय बसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि खाड़ी देशों में जो हालात पैदा हो गए हैं, वे चिन्तनीय हैं तथा देश के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को तुरंत इस मामले में खाड़ी देशों की सरकारों के साथ बातचीत करभारतीयों की सुरक्षा को यकीनी बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को इस अवस्था में चुप होकर बैठने की जरूरत नहीं। केन्द्र सरकार को खाड़ी देशों में भारतीय दूतावासों को सतर्क कर देना चाहिए ताकि वह वहां बसे भारतीयों के साथ तालमेल बनाकर चलें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News