अनोखा विवाह : बारात चलने से पहले गूंजे मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 08:30 AM (IST)

भवानीगढ़(विकास): गांव रेतगढ़ में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के रेतगढ़ के प्रधान हरनेक सिंह के पुत्र के विवाह मौके पर नई ‘रीत’ की शुरूआत करते हुए किसान नेता का परिवार किसान यूनियन के झंडे लेकर रवाना हुआ। बारात रवाना होने से पहलेकिसान एकता जिंदाबाद व मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

इस मौके विवाह में पहुंचे बारातियों ने कहा कि चाहे यह सब अनोखा लग रहा है परंतु वह खुशी के पलों के मौके पर भी मोदी सरकार की तरफ  के पास किए गए 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ  चल रहे किसान संघर्ष के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए किसान यूनियन के झंडे लेकर बारात में शामिल हो रहे हैं। दूल्हे ने कहा कि उसकी खुशियां भी किसान संघर्ष को समर्पित हैं। जिक्रयोग्य है कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए नए कृषि कानूनों के खिलाफ  किसान जत्थेबंदियां पिछले एक महीने से संघर्ष कर रही हैं। बड़ी संख्या में किसान बुजुर्ग, महिलाएं और यहां तक कि ब‘चे भी धरनों में शामिल हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News