काले कृषि कानून रद्द कर किसानों को दीवाली का तोहफा दें प्रधानमंत्री मोदी - परनीत कौर

punjabkesari.in Saturday, Nov 14, 2020 - 03:06 PM (IST)

पटियाला (राजेश पंजोला): पूर्व विदेश राज्य मंत्री व पटियाला की सांसद महारानी परनीत कौर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए काले कृषि कानूनों को रद्द करके देश के प्रधानमंत्री किसानों को दीवाली का तोहफा प्रदान करें। 

उन्होंने कहा कि इन कानूनों का पूरे देश में विरोध हो रहा है। पंजाब के किसान लंबे समय से सड़कों पर हैं। देश के अन्नदाता से अडिय़ल रवैया छोड़ कर केन्द्र सरकार को तुरंत किसानों की बात माननी चाहिए। परनीत कौर यहां कार्यकत्र्ताओं को दीवाली की शुभकानाएं देने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।

इस मौके जिला कांग्रेस कमेटी पटियाला दिहाती के उपाध्यक्ष जिम्मी गर्ग समाना, योरक बिल्डर्स प्रा. लिमिटेड के एम.डी. सुरेश अग्रवाल व माया गार्डन ग्रुप जीरकपुर के एम.डी. अरूण जिंदल विशेष तौर पर मौजूद थे। उन्होंने सांसद परनीत कौर को गुलदस्ता देकर दीवाली की शुभकामनाएं दी। जिम्मी गर्ग, सुरेश अग्रवाल व अरूण जिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अगुवाई में पंजाब का व्यापार व उद्योग बढ़ा है। परनीत कौर ने सभी लोगों को अपील करते हुए कहा कि वे इस बार ग्रीन दीवाली मनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News