.. जब सिविल अस्पताल में कोरोना के मरीजोे के साथ डाक्टरों ने डाला गिद्दा

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 01:56 PM (IST)

मोगा: पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने पंजाब को पूरा तरह जकड़ कर रख दिया है। वहीं मोगा और बाघापुराणा के आइसोलेशन वार्डों में सेहत स्टाफ ने मरीज़ों के साथ गिद्दा डाल कर उनके मनोबल को बढ़ाया।

सिविल सर्जन मोगा डा. अंदेश कंग ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीज़ों का सेहत विभाग के आधिकारियों और कर्मचारियों की तरफ से उनके रहने , खाने -पीने और सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ उनका मनोरंजन करके मनोबल को ऊंचा उठाने की कोशिशों की जा रही हैं जिससे मरीज़ जल्द से जल्द कोरोना से जीत हासिल करके अपने घर वापस लौट सकें।

उन्होंने बताया कि इसी मकसद के तहत मोगा और बाघापुराणा के सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्डों में मौके पर तैनात सेहत स्टाफ की तरफ से मरीज़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए गिद्दा डाला गया जिससे उनकों इस रोग से लड़ने की शक्ति मिल सके।

Vatika