विधानसभा चुनाव लड़े उम्मीदवारों में दोबारा होगा लोकसभा चुनाव में सामना

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 11:44 PM (IST)

मोगा (गोपी): लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मालवा इलाके की अहम फरीदकोट सीट से इस बार एक दिलचस्प नजारा देखने को यह मिलेगा के इस सीट पर 2 ऐसे उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं, जिनका 2017 के विधानसभा चुनाव में पहले भी मुकाबला हो चुका है। कांग्रेस पार्टी ने इस हलके से पूर्व विधायक मोहम्मद सदीक को चुनाव मैदान में उतारा गया है। 

उन्होंने इससे पहले जैतो हलके से 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिनको आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मा. बलदेव सिंह से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब मा. बलदेव सिंह लोकसभा चुनाव के लिए डैमोक्रेटिक अलायंस के उम्मीदवार हैं। जानकारी के अनुसार विधायक बलदेव सिंह को विधानसभा चुनाव में 45,334 वोटें मिली थीं, जबकि मोहम्मद सदीक 35,351 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे थे। 

पिछले काफी दिनों से मा. बलदेव सिंह ने तो अपनी चुनाव मुहिम को भी गर्माया हुआ है। उनके पक्ष में विरोधी गुट के पूर्व नेता सुखपाल सिंह खैहरा भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अब देखना यह है कि मोहम्मद सदीक यह सीट जीतकर अपनी विधानसभा चुनाव में हुई हार की भरपाई करते हैं या नहीं।

Mohit