मोगा के विधायक ने हरपाल चीमा को भेजा कानूनी नोटिस

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 04:55 PM (IST)

मोगा(विपन): मोगा के विधायक हरजोत कमल की तरफ से राष्ट्रीय मार्ग-105 के मुद्दे को लेकर विरोधी पक्ष के नेता हरपाल चीमा को कानूनी नोटिस भेजा गया है। हरजोत कमल ने कहा है कि हरपाल चीमा ने उनका अक्स खराब किया है, जिस कारण उनको माफी मांगनी चाहिए। हरजोत कमल ने कहा कि हरपाल चीमा ने बहुत बड़ी प्रेस कांफ्रेंस करके सड़क के एक छोटे टोटे के मसले को इस तरह मशहूर किया, जैसे कि वह कोई बहुत बड़ा राष्ट्रीय मार्ग हो।

उन्होंने कहा कि उनको इस बात का बहुत बुरा लगा है, जिसके बाद हरपाल चीमा को उनकी तरफ से कानूनी नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि उनको इस बात का दुख है कि चीमा को इस मुद्दे की पूरी जांच करके फिर उठाना चाहिए था। हरजोत कमल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पत्र लिखा है कि उन पर जो दुश्मनबाजी की गई है, उसका सख्त नोटिस लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल को भी एक पत्र लिखा है जिससे उनको पता लग सके कि उनकी पार्टी का नेता किस तरह की हरकतें कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News