सरकार की गलत नीतियों के कारण मोगा में पहले दिन नहीं खुले शराब के ठेके

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 11:06 AM (IST)

मोगा (गोपी राउक): पंजाब भर में आज सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ठेके खोले जाने की अनुमति थी, लेकिन मोगा में सरकार की गलत नीतियों के कारण शराब ठेकेदार प्रभावित हुए है। ऐसे में सभी ठेके बंद कर दिए हैं। शराब ठेकेदार नवदीप सिंह ने यहां संवाददाता से बात करते हुए कहा कि 2019-20 के लिए स्टॉक की गाइडलाइन को साफ करना चाहिए कि 9 दिन पहले 22 तारीख को इसे बंद कर दिया गया था, पंजाब में कर्फ्यू लगा दिया गया था। हमें 31 मार्च 2020 तक किए गए भुगतान के लिए 9 दिन अतिरिक्त मिलने चाहिए या रिफंड मिलना चाहिए।

दूसरी बात यह है कि 2020-21 के 45 दिन बीत चुके हैं और इन 45 दिनों में अधिकतम सीजन बीयर और स्थानीय शराब का है। परन्तु जो श्रम पलायन कर गई है और जो मंडियों में काम करती है वे अधिक स्थानीय शराब पीते थे। लेकिन कर्फ्यू के दौरान उनके वापिस जाने से काफी नुकसान हुआ है । ऐसे में मांग है कि आने वाले वर्ष में हमारे उत्पाद शुल्क को कम किया जाए।   

Edited By

Tania pathak