मोगा पुलिस ने पकड़ी 410 पेटी शराब, 2 तस्करों सहित 4 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 05:44 PM (IST)

मोगा (आजाद) : जिला परिषद तथा ब्लाक समिति चुनाव को ध्यान में रखते हुए अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का धंधा करने वाले तस्कर पिछले काफी समय से सरगर्म हैं और मोगा पुलिस तथा एक्साइज विभाग द्वारा सैंकड़ों पेटियां शराब जो चंडीगढ़, हरियाणा, उतराखंड प्रदेश तथा अन्य कई राज्यों से लाई गई थीं, पकडऩे में सफलता हासिल की। इसी तरह आज भी एक्साइज विभाग की विशेष टीम ने चंडीगढ़ से लाई गई 410 पेटियां शराब सहित 2 तस्करों सहित 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

एक्साइज पुलिस प्रभारी इंस्पैक्टर जे.जे.अटवाल, सहायक थानेदार तारा सिंह तथा बाज सिंह ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ चुनाव को ध्यान में रखते हुए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उक्त मुहिम के तहत जब वह थाना सदर के अंतर्गत पड़ते इलाके में गश्त कर रहे थे तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थीं कि बलराज सिंह निवासी बुक्कनवाला हाल आबाद परवाना नगर मोगा तथा शिव कुमार शिवा भारी मात्रा में एक कैंटर में शराब भरकर ला रहे हैं, जो चंडीगढ़ की है, जिस पर हमने एक्साइज पुलिस टीम सहित घलकलां-बुक्कनवाला रोड पर नाकाबंदी की तो एक 407 टाटा कैंटर को रोककर उक्त दोनों तस्करों बलराज सिंह तथा शिव कुमार के अलावा उनके साथ काम करते जगजीत सिंह तथा सिमरनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। कैंटर की तलाशी लेने पर उसमें से शबनम संतरा 2364 बोतल, इंपीरी नंबर वन मोटा संतरा 2556 बोतलें तथा 410 पेटियां शराब बरामद हुई।


 

Des raj