युवक की नहीं सुनी शिकायत, शराब पीने में मस्त रही मोगा पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 10:43 AM (IST)

मोगा(गोपी): मोगा में पुलिस द्वारा थाने में शराब पीने की वीडियो वायरल हुई है। यह मामला तब सामने आया जब शहर का एक युवक अपने साथ कथित तौर पर हुए उत्पीड़न के मामले में थाना सिटी साऊथ पुलिस को शिकायत पत्र देने गया था। पर पुलिस कर्मचारियों की तरफ से उसकी शिकायत सुुनने की बजाय पटियाला 'पैग' लगा कर मस्ती करने को ही प्राथमिकता दी गई।

जब मीडिया मामले की रिपोर्ट एकत्रित करने के लिए थाने पहुंची तो इसकी भनक पुलिस मुलाजिमों को लग गई तो वह मेज पर ही शराब की बोतलें छोड़कर एक तरफ हो गए। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वायरस के चलते पहले ही लोगों को शराब या किसी अन्य नशे का सेवन न करने की सलाह दी गई है। आधिकारियों का मानना है कि नशे से शरीर की बीमारियों से लड़ने की शक्ति कम होती है। वीडियो सामने आने के बाद थाना सिटी साउथ में हड़कम्प मच गया है। रात के समय ड्यूटी पर तैनात सहायक थानेदार निर्मल सिंह का कहना था कि वह खाना खा रहे थे, उनको नहीं पता कौन शराब पी रहा थी। वह मामले की जांच करेंगे।

swetha