बेअदबी कांड के सभी दोषियों को जेल में डाला जाएगाः कैप्टन

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 02:06 PM (IST)

मोगाः मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व अकाली सरकार के समय में हुई बेअदबी की घटनाओं ने पंजाब के लोगों को बांटने की कोशिश की है। प्रदेश भर में 43 बार बेअदबी की घटनाएं हुई है, जिन पर अकाली सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। सभी दोषियों को चुन-चुन कर जेल में डाला जाएगा।

कैप्टन गुरुवार को मोगा में रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में 17 लाख किसान परिवार कर्ज के नीचे दबे हुए हैं। कई लोग इस तरह के हैं जिनके पास कोई जमीन भी नहीं है। किसानों के कर्ज माफी में मदद के लिए कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके है।पर केंद्र सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।

कांग्रेस के सत्ता में आने पर छोटे किसानों के खेत मजदूरों के कर्जे माफ किए जा अब तक 10 लाख किसानों के 2-2 लाख रुपए के कर्जे माफ किए गए है।  पंजाब में अब किसान कर्ज माफी का चौथा पड़ाव शुरु हो रहा है। कैप्टन ने कहा कि भारत के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे। उन्होंने कहा कि नौजवानों की नौकरियों के लिए  पंजाब सरकार ने 36 हज़ार करोड़ का निवेश किया है।  

Vatika