मोहाली Blast मामले में DGP का बड़ा खुलासा, Gangster और आतंकियों ने किया था हमला

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 04:29 PM (IST)

चंडीगढ़ः मोहाली ब्लास्ट मामले में पंजाब डी.जी. पी. वी.के भावरा ने बड़ा खुलासा किया है। प्रैस कांफ्रैंस करते हुए डी.जी.पी. ने बताया कि इस केस का मुख्यारोपी लखबीर सिंह लांदा जो तरनतारन का रहने वाला है। लांदा 2017 में कनाडा में शिफ्ट हो गया था। इसके साथ 2 और आरोपी है, जिनमें निशान सिंह और चढ़त सिंह भी शामिल है। डी.जी.पी. ने बताया कि इस हमले के तार गैंगस्टर और आतंकियों से जुड़ है। इस हमले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन लोगों की तालाश जारी है।

आपको बता दें कि सोमवार शाम करीब 7.30 पर पंजाब पुलिस के मोहाली में गुरुद्वारा सोहाना साहिब के नजदीक स्थित इंटैलीजैंस हैडक्वार्टर की इमारत पर धमाका हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। धमाके की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए। जानकारी के मुताबिक, खुफिया विभाग के दफ्तर की तीसरी मंजिल पर रॉकेट जैसी कोई वस्तु आकर गिरी, जिससे धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में ऑफिस के कई शीशे टूट गए। हालांकि गनीमत रही कि इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ।

 

 


 

Content Writer

Vatika