मोहाली में बड़ा Encounter, ताबड़तोड़ गोलियों से गूंज उठा इलाका
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 03:42 PM (IST)
मोहाली: मोहाली जिले के डेराबस्सी इलाके में घग्गर पुल के पास पुलिस द्वारा बड़ा एनकाउंटर किए जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा यहां दो गैंगस्टरों के साथ मुठभेड़ की गई है।
पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुए इस मुकाबले के दौरान पूरा इलाका गोलियों से गूंज उठा है। फायरिंग में दोनों गैंगस्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों गैंगस्टर एक खतरनाक गैंग से जुड़े हुए थे। फिलहाल उनसे पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना है।

