पंजाब के लोगों के लिए Good News, हिमाचल व जम्मू-कश्मीर पहुंचना होगा आसान
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 06:09 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब के ट्राइसिटी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था जल्द ही सुधर जाएगी क्योंकि 31 किलोमीटर लंबा मोहाली–कुराली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे अब जल्द शुरु होने वाला है। बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर से ये एक्सप्रेसवे खुल जाएगा। यह महत्वपूर्ण परियोजना मोहाली के आईटी सिटी चौक को सीधे कुराली से जोड़ेगी, जिससे न सिर्फ एयरपोर्ट रोड के यातायात भार में कमी आएगी बल्कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जाने वाला मार्ग भी तेज और सुगम होगा।
पंजाब का पहला बड़ा ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट
यह एक्सप्रेसवे 3,167 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जा रहे चंडीगढ़–अंबाला कॉरिडोर का अहम हिस्सा है और राज्य का पहला प्रमुख ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट माना जा रहा है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए इसे छह-लेन चौड़ाई के साथ विकसित किया जा रहा है।
लॉजिस्टिक्स को मिलेगा जबरदस्त बढ़ावा
परियोजना का पैकेज-1 लगभग 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके पूरा होते ही ट्राइसिटी से औद्योगिक क्षेत्रों, पहाड़ी राज्यों और उत्तरी भारत के व्यापारिक मार्गों की कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव आएगा। मालवाहक ट्रकों और लॉजिस्टिक कंपनियों के लिए यह एक्सप्रेसवे एक तेज, सुरक्षित और बिना जाम वाली राह साबित होगा।
एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक दबाव होगा कम
वर्तमान में मोहाली एयरपोर्ट रोड पर प्रतिदिन भारी संख्या में वाहन चलते हैं, जिससे पीक आवर्स में लम्बे जाम लगते हैं। नया एक्सप्रेसवे आईटी सिटी चौक से यातायात को डायवर्ट कर देगा, जिससे एयरपोर्ट रोड और आस-पास के सेक्टरों पर दबाव काफी कम होने की उम्मीद है।
ट्राइसिटी से हिमाचल व जम्मू-कश्मीर पहुंचना होगा आसान
कुराली के बाद यह मार्ग सीधे हिमाचल प्रदेश और आगे जम्मू-कश्मीर से जुड़ता है, इसलिए नए एक्सप्रेसवे के बाद इन राज्यों के लिए सफर 15–30 मिनट तक तेज हो सकता है। पर्यटन, परिवहन और व्यापार सभी को इससे बड़ा लाभ मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

