कोरोना से बिगड़े पंजाब के हालात, मोहाली दूसरे नंबर पर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 08:54 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण पंजाब हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जिला मोहाली में मंगलवार को 697 रोगी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह जिला राज्य में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कोरोना के रोगियों वाला जिला बन गया है।

वर्तमान में मोहाली में 37562 लोग अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जबकि सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज भी इसी जिले में हैं। कुल कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में लुधियाना एक नंबर पर है। यहां 44,599 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जबकि तीसरे नंबर पर जालंधर है, यहां अब तक 37,560 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

62 लोगों की मौत, 4655 पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में मंगलवार को 62 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, जबकि 4655 नए रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं। मृतकों की कुल गिनती 8050 पहुंच गई है, जबकि 36,702 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं तथा हजारों लोग घरों में आइसोलेट हैं।

Content Writer

Vatika