पंजाब में इस नाम से खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक, 15 अगस्त को होगी शुरूआत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 08:58 PM (IST)

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक खोलने के वादे को 15 अगस्त को पूरा करने जा रही है। पंजाब में शुरूआतम में 75 मोहल्ला क्लीनिक खोले जारहे हैं। जानकारी के अनुसार क्लीनिक का नाम 'आम आदमी क्लीनिक' रखा गया है। पंजाब सरकार ने दावा किया था कि इन मोहल्ला क्लीनिक पर मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी।  

आम आदमी पार्टी ने चुनावों दौरान हर क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक खोलने का ऐलान किया था फिलहाल 15 अगस्त को पंजाब सरकार 75 मोहल्ला क्लीनिक खोल रही है। जानकारी मिली है कि इन क्लीनिकों को अकाली सरकार के समय बने सेवा केद्रों की खाली ईमारतों में बनाया जा रहा है। 

इन मोहल्ला क्लीनिकों को लेकर आम आदमी पार्टी पर विरोधी पार्टियां निशाना भी साधाते हुए नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि मोहल्ला क्लीनिक का मतलब हर मोहल्ले में एक क्लीनिक लेकिन 'आप' सरकार पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक क्लीनिक खोल रही है। विरोधियों जवाब देते हुए  आम आदमी पार्टी का कहना है कि आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ जाएगी यह तो सिर्फ शुरूआत है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini