मोहिंदर के.पी के बेटे की मौ/त के मामले में नया मोड़, लगातार हो रहे खुलासे
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 10:52 AM (IST)

जालंधर (मृदुल): मॉडल टाऊन में माता रानी चौक के पास कैफे डबलशॉट के बाहर बीती रात तेज रफ्तार आ रही क्रेटा और ग्रैंड विटारा की टक्कर के दौरान अकाली नेता एवं पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह के.पी के 36 साल के इकलौते बेटे रिची के.पी. की मौत के मामले में उस समय नया मोड़ आया जब पुलिस ने रविवार सुबह क्रेटा कार के मालिक और आरोपी गुरशरण सिंह प्रिंस निवासी जी.टी.बी. नगर की कार को घर से बरामद कर लिया, जबकि पहले आरोपी प्रिंस ने कार को गुरुद्वारा जी.टी.बी. नगर स्थित की बैसमैंट में बनी पार्किंग में छोड़ दिया था। इसके बाद में कार कोई अन्य व्यक्ति वापस ले गया। इसके बाद आरोपी प्रिंस परिवार सहित फरार हो गया है। फिलहाल ए.डी.सी.पी. सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने कहा कि आरोपी प्रिंस की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों की मानें तो हादसे के बाद फरार हुआ शान इंटरप्रासिज का मालिक गुरशरण सिंह प्रिंस अपनी क्रेटा कार को पहले जी.टी.बी नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब की बेसमैंट में बनी पार्किंग के अंदर ले गया था और बाद में जब गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों द्वारा जब उक्त कार को अंदर पार्किंग करने संबंधी एतराज जताया गया तो करीब एक घंटे बाद कोई अन्य व्यक्ति आकर कार को वापस ले जाकर आरोपी प्रिंस के घर के बाहर खड़ा कर गया। इसके बाद पुलिस ने सुबह ही उसकी कार को क्रेन से उठवाकर बरामद कर कब्जे में ले लिया है। वहीं क्षतिग्रस्त हुई ग्रैंड विटारा कार में बैठे पति-पत्नी और बच्ची अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
गुरुद्वारा साहिब की नौजवान कमेटी के प्रधान बोले- सोशल मीडिया में चल रही कुछ गलत अफवाहें
जी.टी.बी नगर गुरुद्वारा साहिब की नौजवान सभा के प्रधान गगनदीप सिंह गग्गी ने कहा कि मीडिया में कुछ गलत अफवाहें चल रही हैं। कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर आरोपी गुरशरण सिंह प्रिंस द्वारा जी.टी.बी नगर गुरुद्वारा साहिब की बेसमैंट में गाड़ी पार्क की है और पुलिस द्वारा गुरुद्वारा साहिब की पार्किंग से ही कार को बरामद किया है गया है, जोकि गलत है। उन्होंने कहा कि पहले कार बेसमैंट में पार्क गई थी, लेकिन जब गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों द्वारा जब इस बात का एतराज जताया गया तो कोई अन्य व्यक्ति आकर उक्त कार को बेसमैंट से ले जाकर वापस उसके जी.टी.बी नगर स्थित घर ले गया और पुलिस ने भी कार को घर से बरामद किया है।
एफ.आई.आर के मुताबिक रिची की कार के पीछे थी मोहिंदर सिंह के.पी की कार
दूसरी ओर थाना 6 में दर्ज एफ.आई.आर नंबर 178 के मुताबिक पुलिस को दिए बयानों में मृतक रिची के.पी. के पिता और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह के.पी. ने कहा कि वह और उनका लड़का रात को किसी निजी काम से बाहर गए थे और बाद में वापस आते वक्त वह अपनी (नंबर पी.बी.08 एल 0001) मारज़ो कार में सवार थे और उनके आगे उनका बेटा रिची फॉरच्यूनर (नंबर पी.बी.08 ए.टी 0001) में सवार होकर घर जा था। इतने में जब वह बाटा शोरूम के पास से पहुंचे तो एक ग्रैंड विटारा कार (नं पी.बी.08 एफके 7073) उसके बेटे की कार के आगे आई और उसके पीछे आ रही (नं. पी.बी.08 डीबी 6500) क्रेटा कार उनके बेटे की कार से टकराई, जिसके बाद उसे वह तुरंत ग्लोबल अस्पताल ले जाने के बाद पटेल अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
ग्रैंड विटारा का कार का मालिक निकला करियाना कारोबारी
सूत्रों की मानें तो ग्रैंड विटारा कार का मालिक रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित मंडी में करियाना कारोबारी निकला। जोकि अपनी पत्नी और बेटी के साथ मॉडल टाऊन में पिज्जा खाने के लिए जा रहा था, इसी दौरान उक्त हादसा हुआ। हालांकि बताया जा रहा है कि ग्रैंड विटारा कार के मालिक उसकी पत्नी और बच्ची के भी चोटें लगी हैं। जोकि अस्पताल में दाखिल हैं।
हादसे का कारण जानने के लिए पुलिस सी.सी.टी.वी को गहराई से खंगाल रह
वहीं ए.डी.सी.पी सिटी 2 हरिंदर सिंह गिल ने कहा कि हादसे का कारण जानने के लिए पुलिस मॉडल टाऊन रोड के सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की जा रही है ताकि पता चल सके कि आखिर हादसा किस तरह से हुआ और किसी कार चालक की गलती थी। फिलहाल जो फुटेज पुलिस के पास आई है, उस आधार पर दोनों कार चालकों को नामजद किया है। क्योंकि प्राथमिक तौर पर दोनों कार चालकों की गलतियां सामने आई हैं।
मोहिंदर सिंह के.पी के घर ढांढस बंधाने पहुंचे सभी पार्टियों के नेता
वहीं मोहिंदर सिंह के.पी. जोकि पूर्व विधायक और पूर्व सांसद भी रहे हैं, उनके बेटे की मौत की खबर सुनकर पूरे पंजाब भाजपा, कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी के नेता उनके घर दुख प्रकट करने पहुंचे और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। इनमें बीबी जगीर कौर, सुशील कुमार रिंकू, जिला प्रधान इकबाल सिंह ढींडसा सहित अन्य कई नेताओं ने घर पर पहुंचकर इस दुख की घड़ी में मोहिंदर सिंह के.पी. और पारिवारिक सदस्यों को सांत्वना प्रदान की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here