मोहिंदर के.पी. के बेटे की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा, जालंधर का बड़ा कारोबारी फरार, पुलिस कर रही Raid
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 12:42 PM (IST)

पंजाब डेस्क : जालंधर में गत रात एक दर्दनाक हादसे में पूर्व मंत्री मोहिंदर के.पी. के बेटे की मौत हो गई। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर शेखां बाजार के Shaan एंटरप्राइजिज के मालिक प्रिंस की क्रेटा कार की चपेट में आने से रिच्ची केपी की मौत हुई है। इसके बाद बताया जा रहा है कि प्रिंस परिवार सहित फरार हो गया है। वहीं खबर मिली है कि प्रिंस के खिलाफ हिट एंड रन का मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी तलाश में पुलिस द्वारा रेड की जा रही है।
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री मोहिंदर सिंह के.पी. के बेटे रिच्ची के.पी. रात करीब साढ़े 10 बजे घर से कुछ सामान खरीदने के लिए निकले थे और जब वे माता रानी चौक पर पहुंचे तो उनकी फॉर्च्यूनर कार दो अन्य कारों से टकरा गई। इसके बाद लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here