क्या आप भी Hotel जाकर Order करते हैं Mojito! रह जाएंगे हक्के-बक्के

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 11:51 AM (IST)

डेराबस्सी (अनिल): अंबाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डेराबस्सी के होटल 'ब्लू सफायर' में एक ग्राहक उस समय हैरान रह गया जब उसके मोजिटो पेय में कीड़ा तैरता हुआ मिला। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैथल शहर के जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन दीप मलिक पिछले शुक्रवार रात अपने परिवार के साथ इस होटल में खाना खाने आए थे। इस दौरान उन्होंने एक मोजिटो का ऑर्डर दिया। जब उन्होंने पेय पीना शुरू किया तो देखा कि उसमें कीड़ा है। इसके बाद उन्होंने होटल स्टाफ को इसकी सूचना दी। इस दौरान उक्त होटल के मैनेजर विजय कुमार को मौके पर बुलाया गया। उन्हें पूरा मामला बताया गया, जिसके बाद मैनेजर ने कहा कि पुदीने में कीड़े हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि शुरूआत में होटल स्टाफ ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन जब दीप मलिक ने इसका वीडियो बनाया, तो स्टाफ ने माफ मांगी और बिल से मोजिटो के पैसे काट दिए।

PunjabKesari

स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होगा बर्दाश्त

इस घटना के बाद, ग्राहक बेहद निराश हुए और उन्होंने होटल की साफ-सफाई और खाने-पीने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इस संबंध में जब होटल मैनेजर विजय कुमार से बात की गई तो बताया कि कर्मचारियों ने पुदीने की पत्तियों को ठीक से साफ नहीं किया था, जिसकी वजह से यह समस्या पैदा हुई है। इस संबंध में जब जिला हैल्थ ऑफिसर डॉक्टर अमृत से बात की तो कहा कि जो भी व्यक्ति लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करेगा, उसके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News