खुद को DSP की बेटी बताकर ले लिए 2 हजार रुपए, आपत्ति जताई तो लगा दिया छेड़छाड़ का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 03:52 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक): खुद को डी.एस.पी. की बेटी बताकर एक लड़की ने गारमेंट की दुकान में दुकानदार पर रौब झाड़ा और उससे 2 हजार रुपए की ठगी की। दुकानदार ने जब उससे उसको दिए पैसे मांगे तो लड़की ने उस पर छेड़छाड़ के आरोप लगा दिए, जिससे दुकान पर हंगामा हो गया। 

दुकान मालिक ने बताया कि शालू नामक लड़की उसकी दुकान पर कपड़े खरीदने आई थी, जहां उसने 2 हजार रुपए के  छुट्टे पैसे भी मांगे। इसके बादलें में जब दुकान मालिक ने उससे 2 हज़ार का नोट मांगा तो उस लड़की ने उल्टा बहस करनी शुरू कर दी और 2 हज़ार का नोट नहीं दिया। इस दौरान उसने छेड़छाड़ के आरोप लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने बताया कि उक्त लड़की खुद को डी.एस. पी. की बेटी कह कर रौब झाड़ते हुए दुकानदार पर छेड़छाड़ के आरोप लगाने लगी। 

शालू पहले भी होशियारपुर के सिविल अस्पताल में एक मुलाज़ीम और अस्पताल पर कैंटीन कर्मचारी पर भी इसी तरह के आरोप लगा चुकी है । ए.एस. आई. इंद्रजीत ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सारे मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है।

Vatika