शर्मनाक करतूत: बहाने से पास बुलाकर नाबालिगा से की अश्लील हरकतें

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 12:39 PM (IST)

अमृतसर (अरुण) : कर्फ्यू के दौरान गुरनाम नगर गुज्जरपुरा क्षेत्र के घर में खुली दुकान पर समान लेने पहुंची एक नाबालिग लड़की को बहाने से पास बुला कर अश्लील हरकतें करने वाले पर गुज्जरपुरा चौकी की पुलिस ने छेड़-छाड़ सहित के पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर काबू कर लिया। 

चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि लड़की के परिवार की शिकायत के मुताबिक उक्त नाबालिग लड़की अपनी चाची के साथ मोहल्ले में स्थित उक्त दुकान से समान लेने गई थी। विवाहित और बाल बच्चों वाला आरोपी अंग्रेज सिंह गेजा निवासी गुजरपुरा ने उसे बहाने सेपास बुलाकर अश्लील हरकते करनीं शुरू कर दीं। आरोपी को अदालत से मिले रिमांड पर पूछताछ की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News