बड़े स्वाद से Momos और Spring Roll खाने के शौकीन जरा सावधान, हुआ हैरानीजनक खुलासा

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 12:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क: अगर आप भी स्प्रिंग रोल और मोमोज खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने गुरुनानकपुरा मोहल्ले में  मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम ने देखा कि जिस स्थान पर मोमोज और रात के खाने रोल बनाए जा रहे थे, वहां साफ-सफाई नहीं थी, उसे जमीन पर रखा हुआ था।

PunjabKesari

फिलहाल टीम ने वहां से अलग-अलग तरह के खाने-पीने के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. तरूण गोयल ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि स्थानीय गुरु नानकपुरा मोहल्ले स्थित एक मकान में बड़े पैमाने पर मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने का काम किया जाता है, जहां साफ-सफाई नहीं है।

PunjabKesari

शिकायत मिलने पर टीम ने गुरुवार दोपहर उक्त घर पर छापा मारा और वहां से मोमोज, स्प्रिंग रोल और सोयाबीन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए, जबकि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News