पंजाब में Monday को छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे School-कॉलेज और दफ्तर
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 03:52 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार द्वारा 14 अप्रैल (सोमवार) को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। यह छुट्टी संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. बी.आर.अंबेडकर की जयंती को लेकर की गई है। इस संबंधित राज्य सरकार द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया है। 14 अप्रैल को पंजाब के सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, बोर्ड और नगर निगम बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने 14 अप्रैल को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर गजटिड छुट्टी घोषित की है, जिसे नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 की धारा 25 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।इसकी एक प्रति पंजाब के सभी विशेष मुख्य सचिवों, अतिरिक्त मुख्य सचिवों, आयुक्तों, प्रधान सचिवों और प्रशासनिक सचिवों को भेज दी गई है