जालंधर के इन इलाकों में आए बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस,  इस उम्र के युवक सहित 7 की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 05:36 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): कोरोना के मामले में लापरवाही बरत रहे लोग अभी भी सावधान हो जाएं क्योंकि इस बार कोरोना वायरस का पिछली बार से ज्यादा खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। 

सोमवार को जिले में कोरोना से 7 लोगों की मौत जबकि 370 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतकों में एक 35 वर्षीय युवक भी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सोमवार 400 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिनमें से 30 लोग  दूसरे जिलों या राज्यों से संबंधित पाए गए। 

वहीं जिले के पॉजिटिव आने वाले   रोगियों में गुरु तेग बहादुर नगर, अर्बन एस्टेट फेज-2, रामा मंडी, ग्रीन एवेन्यू, टूर एन्क्लेव, न्यू जवाहर नगर, बसती गुंजा, कबीर नगर, नूरपुर कॉलोनी, गुरु अमरदास नगर के कुछ परिवारों के 2 या 3 सदस्य तथा डी.ई.ओ. ऑफिस जालंधर कैंट के स्टाफ सदस्य शामिल है।  बाकि के पॉजिटिव रोगियों में कुछ जे.पी.नगर, कबीर नगर, शक्ति नगर, पक्का बाग, पंजाबी बाग, बुट्टा मंडी, गोपाल नगर, फतेहपुरा, पुलिस लाइन, न्यू हरगोबिंद नगर, मास्टर तारा सिंह नगर, गोल्डन एवेन्यू सहित जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले है। 

Content Writer

Vatika