पंजाब में हेरिटेज सर्किट के लिए 99.95 करोड़ मंजूर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 06:44 PM (IST)

जालंधर: स्वदेश दर्शन योजना के हेरिटेज सर्किट के तहत पंजाब के लिए 99.95 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। पर्यटन मंत्रालय की ओर से मंगलवार को यहां जारी सूचना में बताया गया है कि इस हेरिटेज सर्किट में पंजाब के आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, चमकौर साहिब, फिरोजपुर, अमृतसर, खटकड़कलां, कलानौर और पटियाला में 99.95 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 

इस परियोजना में अमृतसर में आठ करोड़ रुपए की लागत से जलियांवाला बाग, आनंदपुर साहिब में 28.99 करोड़ रुपए, फतेहगढ़ साहिब में शहीद ऊधम सिंह जी की समाधि, दीवान टोडरमल की जज हवेली, मीर मिंया टोंब, साधना कसाई टोंब पर 19.20 करोड़ रुपए, चमकौर साहिब में 13.99 करोड़ रुपए और फिरोजपुर में हुसैनीवाला सीमा के विकास पर आठ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी तरह खटकड़कलां और कलानौर में कुल 17 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस परियोजना के तहत इन स्थानों पर अलग-अलग प्रकार के विकास कार्य किए जाएंगे जिसमें इलाके का सौंदर्यीकरण, जनसुविधाएं, पार्किंग, सीसीटीवी, वाई-फाई, ओपन एयर थियेटर और पेयजल सुविधाएं शामिल हैं। 
 

Vaneet