बंसल के भांजे से मनी लॉड्रिंग केस में जब्त की गई 89.68 लाख की राशि अटैच

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 08:24 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील): लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एन्फोर्समैंट डायरैक्टोरेट ने चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल को बड़ा झटका दिया है। वर्ष 2013 के रेलवे रिश्वत घोटाले में ई.डी. ने 89.68 लाख रुपए की रकम केस में अटैच कर ली है जोकि वर्ष 2013 में सी.बी.आई. ने उस वक्त रेल मंत्री रहे पवन कुमार बंसल के भांजे और भ्रष्टाचार व मनी लॉड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी विजय सिंगला के सैक्टर-28 स्थित कार्यालय से जब्त की थी।

ई.डी. ने प्रीवैंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट 2002 के तहत केस दर्ज कर रखा है जिसमें विजय सिंगला सहित 7 आरोपी हैं जिसकी जांच सी.बी.आई. कर रही है। बंसल ने ई.डी. की इस कार्रवाई को साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि वह इस कार्रवाई का कानूनन जवाब देंगे। उन्होंने उक्त कार्रवाई को भाजपा उम्मीदवार की बौखलाहट बताया है। 

swetha