'मनी लॉड्रिंग एक्ट' पर कैप्टन सरकार का यू-टर्न

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 03:03 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में पिछले दिनों पारित किए गएमनी लॉड्रिंग एक्ट पर यू -टर्न लेते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा है कि यह एक्ट आढ़तियों पर लागू नहीं होगा। 

आढ़तियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री की तरफ से कैबिनेट सब समिति का गठन किया गया है। इस समिति में कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा, विजेइन्दर सिंगला, भारत भूषण आशु और तृप्त राजिन्दर बाजवा को शामिल किया गया है। सब समिति 31 अगस्त को आढ़तियों के साथ मीटिंग करेगी। 

उल्लेखनीय है कि आढ़तियों ने मनी लांडरिंग एक्ट के विरोध में राज्य भर में आंदोलन शुरू करके मंडियों का कामकाज ठप्प कर दिया था। 

Vatika