चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद बड़ी वारदात, दिन-दिहाड़े मनी एक्सचेंजर से लूटे लाखों

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 11:43 AM (IST)

होशियारपुर (राकेश, अमरीक): लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह दिन-दिहाड़े भी लूट-छीन की वारदातों को अंजाम देने से गुरेज नहीं करते। बीती शरणार्थी शहर के बीच थाना सीटी नजदीक एक मनी एक्सचेंजर को लुटेरों ने अपना निशाना बना कर 4 लाख रुपए की नकदी लूट ली। इस संबंधी जानकारी देते ओहरी मनी एक्सचेंज के मालिक आकाश ओहरी पुत्र विनोद चंद्र ओहरी निवासी गौतम नगर ने बताया कि वह किसी काम के लिए दुकान आए थे कि पहले एक व्यक्ति आया और कहने लगा कि बाहर से 80 हजार की पेमेंट आई है। इस पर उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम वह चैक के द्वारा ही दे सकते हैं। तब वह आदमी बाहर चला गया और अपने एक साथी के साथ फिर आया। उसने आते ही दुकान का शटर नीचे कर दिया। जिस कारण उसे यह समझने में देर नहीं लगी कि वह मुसीबत में पड़ सकता है। उसने नजदीक पड़े हीटर को उठाने की कोशिश की पर वह नहीं उठा सका। इस दौरान लुटेरों ने हथियार निकाल कर उसे मारने की कोशिश की पर उसने दोनों को धक्का दे कर अपने आप को बचाने की कोशिश की। फिर भी उसे गंभीर चोटों लगीं। लुटेरे मौके से 4 लाख रुपए ले कर फरार हो गए। जाते समय दुकान के शटर भी बाहर से बंद कर गए। उसे सिविल अस्पताल लेजाया गया, जहां प्राथमिक सहायता देने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू ने विष्णु शर्मा को पटियाला से दी टिकट

PunjabKesari

इस संबंधी डी.एस.पी. प्रेम सिंह, थाना सीटी के एस.एच.ओ. अमन सैनी ने बताया कि दुकान के अंदर और आस-आसपास सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की जा रही है जिससे लुटेरों का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि जल्दी ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। लुटेरे जाते समय आकाश ओहरी का मोबाइल भी ले गए। इस घटना को लेकर आसपास के इलाको में डर का माहौल पाया जा रहा है, क्योंकि चुनाव के दिनों में पुलिस की गश्त अक्सर तेज की जाती है। इस बात को अनदेखा करते चोरों ने दिन-दिहाड़े ही लूट की वारदात को अंजाम दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News