पंजाब के स्कूल में Student में MonkeyPox को लेकर सामने आया ये सच

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 10:19 AM (IST)

मोहाली(नियामियां): मोहाली की सिविल सर्जन डॉ. आदर्श पाल कौर ने कहा कि जिले में मंकी पॉक्स का कोई भी केस सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि यादविंद्रा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियो में मंकी पॉक्स नहीं बल्कि एच.एफ.एम. नामक बीमारी के कुछ लक्षण देखे गए हैं। 

उन्होंने कहा कि हैंड, फुट, माऊथ बीमारी की एक विद्यार्थी में पुष्टि हुई है और बाकी के जिन विद्यार्थियों में ऐसे लक्षण देखे गए थे उनके सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उधर, यादविंद्रा पब्लिक स्कूल ने कहा कि स्कूल के चौथी कक्षा के विद्यार्थी को मंकी पॉक्स नहीं बल्कि हैंड, माऊथ, फुट नामक बीमारी हुई है।

Content Writer

Vatika