पंजाब में फिर से सरगर्म होगा मानसून, 10 से 13 तक बारिश की संभावना

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 09:20 AM (IST)

लुधियाना(सलूजा): लुधियाना समेत पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 10 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। पी.ए.यू. के मौसम विभाग की प्रभारी डा. प्रभजोत कौर ने बताया कि बंगाल की खाड़ी व अरब सागर की तरफ से आ रहा मानसून एक बार फिर पंजाब में सरगर्म होगा। कई इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश होने के संकेत मिल रहे है। 

लुधियाना में इस समय अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सैल्सियस रहा। लेकिन फीलिंग झुलसा कर रख देने वाली शाम ढलने तक बनी रही। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सैल्सियस रहा। हवा में सुबह के समय नमी की मात्रा 76 व शाम को 42 फीसदी रिकार्ड की गई। आने वाले 24 घंटों के दौरान छिटपुट बादलों के छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है।

Vatika