महानगर में मानसून की पहली बारिश ने ही खोली नगर निगम के झूठे दावों की पोल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 06:45 PM (IST)

लुधियाना (वर्मा): महानगर में आज मानसून की पहली भारी बारिश में पानी की निकासी ना होने के कारण जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो गया। जिसके चलते  महानगर निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं इस बारिश ने यहां एक तरफ महानगर निवासियों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई। वही दूसरी और नगर निगम द्वारा मानसून आने से पहले सीवरेज व नालों की सफाई के झूठे दावों की पोल खोल कर रख दी। पूरा शहर जलमग्न हो गया।वही बारिश के पानी की निकासी ना होने के कारण गऊघाट श्मशानघाट के अंदर व बाहर सड़क पर बारिश का पानी जमा हो गया। जिससे अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों व सड़क से निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शमशान घाट के अंदर भी पानी भरा होने से अंतिम संस्कार करने वालो को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नगर निगम द्वारा शमशानघाट के साथ लगते  बुड्ढे नाले की सफाई के बड़े बड़े दावे किए गए थे।जो आज पहली बारिश ने ही धराशाही कर दिए।महानगर वासियों के लिए ये कितने दुर्भाग्य की बात है कि नगर निगम को टैक्स देने के बाद भी उनको मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है।जबकि नगर निगम अधिकारियों द्वारा सीवरेज व नालों की सफाई केवल कागजों तक ही सीमित है। वही दूसरी ओर मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। अगर पहली बारिश ने ही महानगर का ये हाल कर दिया है तो आने वाले दिनों में क्या हाल होगा।ये महानगर वासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।क्योंकि महानगर वासी करोना महामारी को लेकर पहले ही डरे हुए है।वही बारिश के दौरान नगर निगम की नलायकी की वजह से जगह जगह जलभराव होने से आने वाले दिनों में डेंगू,चिकनगुनिया,डायरिया आदि बीमारियों का भी खतरा भी अब मड़राने लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News