एक सप्ताह बाद Monsoon की वापसी, पंजाब समेत कई राज्यों में भारी बारिश के आसार

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 12:48 PM (IST)

पंजाब: पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों के दौरान कहीं-कहीं तेज हवा, गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है, पहले भी पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग की तरफ से पंजाब में बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया था। पश्चिम -उत्तर में 28 जुलाई से मानसून सक्रिय होने के के साथ ही भारी बारिश के आसार हैं, जिसके चलते अगले 2 दिन में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू -कश्मीर मे कहीं -कहीं हल्की बारिश पड़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन हल्की से भारी बारिश होने के संकेत हैं। अगले 72 घंटे तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

मौसम केंद्र मुताबिक हिमाचल में कुछ स्थानों पर बारिश पड़ी। हिमाचल में मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य में मानसून कमज़ोर पड़ने के कारण कम स्थानों पर बारिश पड़ी और 28 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बीते दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। रविवार को मानसून की बारिश फिर से शुरू हो गई है। 

Edited By

Tania pathak