Weather Report: झुलसा देने वाली गर्मी से मिलेगी राहत, पंजाब में इस दिन तक दस्तक देगा मानसून

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 01:45 PM (IST)

लुधियाना (नरिन्दर महेन्दरू): गर्मी से बेहाल हुए पंजाब को जल्द ही झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने भविष्वाणी की है कि 30 जून तक मानसून पंजाब में दस्तक दे देगा। फ़िलहाल अगले 2-3 दिनों तक गर्मी का कहर जारी रहेगा 25 जून के बाद ही गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। 

लुधियाना स्थित पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी मौसम विभाग की डाक्टर कुलविन्दर कौर ने कहा है कि पंजाब में मानसून की दस्तक जून महीन के अंतिम दिन या फिर जुलाई के पहले दिन तक हो जायेगी। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल गर्मी इसी तरह जारी रहेगी परन्तु 25 जून के बाद लोगों को कुछ राहत मिलेगी क्योंकि प्री मानसून बारिश शुरू हो जाएगी और दो -तीन दिन बाद पंजाब के कई हिस्सों में हलकी बारिश पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए धान की रोपाई दौरान मानसून की आमद बेहद लाज़िमी है। जिस रफ़्तार के साथ मानसून चल रहा है लगता है कि वह समय से पंजाब में दस्तक दे देगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News