पंजाब में 3 दिन जमकर बरसेगा मानसून

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 08:44 AM (IST)

लुधियाना (सलूजा): बिहार, यू.पी. व असम के बाद पंजाब में भी मानसून अपना जलवा दिखा सकता है। ऐसी संभावना पी.ए.यू. व चंडीगढ़ मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने प्र्रकट की है।

पी.ए.यू. मौसम विभाग की प्रभारी डा. प्रभजोत कौर व चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरैक्टर डा. सुरिंद्रपाल ने बताया कि मानसून के पंजाब में सरगर्म होने से 24, 25 व 26 जुलाई को जमकर बरसने की संभावना बनी हुई है। 24 जुलाई को पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 25 व 26 जुलाई को लुधियाना, रूपनगर, पटियाला, जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, गुरदासपुर, मोहाली व अमृतसर में भारी बारिश होने के आसार हैं।

हिमाचल में लगातार बारिश होने से घग्गर में ओवरफ्लो होगा पानी
पटियाला प्रशासन के मुताबिक जब हिमाचल व मारकंडा में लगातार 4-5 दिन बारिश हो, तभी घग्गर में पानी ओवरफ्लो होता है। जहां तक पंजाब में 3 दिन बारिश की बात है, ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। 

swetha