बलकौर सिंह ने 2 साल से नंगे पांव घूम रहे Pal Singh Samaon को पहनाई जूती, देखें भावुक पल...
punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 10:01 AM (IST)

मानसा(जस्सल) : छोटे सिद्धू मूसेवाला के जन्म की खुशी में शुक्रराना करने के लिए धार्मिक समागम करवाया गया, जिसमें सिद्धू मूसेवाला के घर खुशियां लौटने पर पाल सिंह समाओ ने 2 वर्ष बाद जूती पहनी, जिसे पिता बलकौर सिंह ने उन्हें पहनाया।
समागम में पहुंचे बलकौर सिंह ने सिद्धू के चाहने वालों के साथ भंगड़ा डाल कर खुशी सांझी की और उन्होंने लोगों में लड्डू बांटे। छोटे सिद्धू के जन्म की खुशी में मानसा के कलाकार पाल सिंह समाओ द्वारा भगवान का धन्यवाद करने के लिए कीर्तन दरबार करवाया, जिसमें सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह विशेष तौर पर पहुंचे, जहां फार्च्यूनर 0008 वाला केक काटा गया, वहां पाल सिंह समाओ ने तकरीबन 2 वर्ष बाद पैरों में जूती डाली, जिसे बलकौर सिंह ने अपने हाथों से पहनाया।
गौर हो कि समाओ ने शपथ ली थी कि जब तक सिद्धू की हवेली में खुशियां नहीं लौटतीं, वह पैरों में जूती नहीं पहनेगा। यहां बता दें कि मरहूम गायक सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर ने आई.वी.एफ. तकनीक से 17 मार्च को बठिंडा के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था, जिस का नाम भी शुभदीप सिंह सिद्धू ही रखा गया।