Moosewala की माता चरण कौर ने बेटे को याद कर डाली भावुक Post

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 12:43 PM (IST)

पंजाब डेस्कः दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ ​​​​सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने अपने बेटे को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। चरण कौर ने सिद्धू के हत्यारों और उनके खिलाफ साजिश रचने वालों के बारे में कहा है कि उसे वाहेगुरु पर पूरा भरोसा है कि उनका किया जुर्म उनके नाम और चेहरों के साथ जरूर साबित होगा। चरण कौर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रैक्टर पर बैठे अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है और खेतों में उसके काम करने का जिक्र किया है। 
PunjabKesari

बेटे की तस्वीर सांझा करते हुए चरण कौर ने लिखा, " शुभ पूछने पर हमेशा आप यह जवाब देना कि मेरे दिल को सकून और सबर खेत में ही मिलता है। जब तक यहां न आए तो कुछ न कुछ अंदर खाली लगता रहता है। अपनी मिट्टी से जुड़ना अपनों से जुड़ना क्यों ? क्योंकि इस मिट्टी में उसने अपने पिता द्वारा की कड़ी मेहनत और मिट्टी की कदर दिखाई देती थी, इसलिए शुभ आप अपने साथ जुड़ी हर चीज की कदर करते थे, और अपने प्यार करने वालों को भी अक्सर ये कहा करते थे कि अपने काम की कदर करो। पर बेटा पता नहीं किस समय। आपका नाम किन गुनाहों से जोड़ दिया जो कभी जोड़ने वाले साबित नहीं कर सके।  शुभ बेटा मेरा यकीन गुरु साहिब पर बना हुआ है, बेटा क्या उनका किया जुर्म उनके नाम और चेहरे के साथ जरूर साबित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News