मुरादाबाद में लंगर हाल व सिखों के घर तोड़ने को लेकर SGPC प्रधान धामी ने CM योगी को लिखा पत्र

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 10:34 AM (IST)

अमृतसर (दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद नजदीक गांव गागन मनोहरपुर में प्रशासन की ओर से लंगर हाल और कुछ सिखों के घर तोड़ने के संबंध में इंसाफ करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्या नाथ को पत्र लिखा है।

एडवोकेट धामी ने यू.पी. के मुख्यमंत्री को कहा कि गागन मनोहरपुर में सन 1973 से रह रहे सिखों को जानबूझ कर उजाड़ा जा रहा है, लिहाजा इस मामले से संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं और हुए नुक्सान का पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए। वर्णनयोग्य है कि शिरोमणि कमेटी की ओर से यह मामला सामने आने के उपरांत यू.पी. सिख मिशन हापड़ द्वारा जांच करवाई गई है, जिसकी रिपोर्ट में सामने आया है कि यह जमीन पंचायत की ओर से 1973 में गंगा सिंह नाम के व्यक्ति को दी गई थी, जिसका परिवार अब तक इस पर रह रहा है। इन सिखों ने वहां एक गुरुद्वारा ने साहिब भी तैयार किया है और एक लंगर हाल बनाया हुआ है। जहां रोजाना की सैंकड़ों लोग फ्री लंगर ग्रहण करते हैं, परन्तु प्रशासन ने लंगर हाल को तोड़ा कुछ सिख परिवारों के घर भी गिरा दिए हैं।'

उन्होंने कहा कि यह बदमाशी वाली कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्या नाथ को इस मामले में दखल देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 50 साल से रह रहे सिखों को उजाड़ना किसी तरह जायज नहीं है और यू.पी. सरकार को चाहिए कि वह अपने नागरिकों के साथ होती धक्केशाही रोकें। उन्होंने मांग की कि सिखों के घर तोड़ने वाले प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएं और सिखों की बर्बादी को रोका जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash