भूख के आगे 1100 से ज्यादा कि.मी. की दूरी भी दिव्यांग को दिखी कम

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 03:36 PM (IST)

लुधियाना: भूख के आगे 1100 से ज्यादा किलोमीटर की दूरी भी विकलांग ओम प्रकाश व बुद्धि राम को कम दिखाई दी। उन्होंने कहा कि वे अमृतसर एक फैक्टरी में पैकिंग का काम करते थे। लाकडॉऊन के चलते काम बंद हो गया। फैक्टरी मालिक ने 22 दिन के बनते पैसों में भी पैसे काट लिए व अभी जो कुछ है इसी से काम चलाने की बात कह कर दोबारा सुध लेना मुनासिब नहीं समझा।

पैसे खत्म होते ही रोटी के लाले पड़ गए व मकान मालिक किराए के लिए तंग करने लगा। घर में राशन आदि भी खत्म हो गया। ऐसे में उन लोगों ने व उनके साथ गांवों के लोगों ने कोई इंतजाम ना होता देखकर पैदल ही पलायन करने का मन बना लिया व अमृतसर से फैजाबाद (यू.पी.) के लिए पैदल निकल पड़े हैं। रास्ते में किसी ने लिफ्ट भी नहीं दी फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है व दिन रात चलते जा रहे हैं।

Vatika