आसमान से बरसी आफत की बारिश! होशियारपुर में 12 से अधिक गांवों का टूटा संपर्क, बने टापू
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 04:30 PM (IST)

होशियारपुर/मुकेरियां : पंजाब में दो दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है, जिससे नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। होशियारपुर में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ों से आ रहा बेहिसाब पानी चौ के जरिए ब्यास नदी में मिल रहा है।
बता दें कि आमतौर पर ये चौ ज़्यादातर सूखे रहते हैं, लेकिन जब भारी बारिश होती है, तो ये चौ दरिया का रूप ले लेते हैं। भारी बारिश के कारण चौ में जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिस कारण 12 से ज़्यादा गांवों का संपर्क दसूहा-तलवाड़ा मुख्य मार्ग से पूरी तरह टूट गया है। गांवों के लोगों के लिए आवाजाही की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है और यह स्थिति बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक सभी के लिए चिंता का विषय बन गई है।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान होशियारपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। शहर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया। शहर के पास से गुजरने वाले भंगी चौ में भी उफान देखनो को मिला।
बाढ़ के कारण चौ के दूसरी ओर से शहर की ओर जाने वाला यातायात ठप हो गया। बाढ़ के कारण भंगी चौ पुल पर और उसके आसपास ट्रैफिक जाम लग गया। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है। बारिश के कारण शहर में यातायात और कारोबार पर भी असर पड़ा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here