होशियारपुर में 125 से भी ज्यादा झुग्गियां जलकर राख

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 06:40 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): होशियारपुर-फगवाड़ा मेन रोड पर थाना मेहटियाना के अधीन आते गांव फुगलाना में शनिवार दोपहर के समय गांव के बाहर बिहार व यू.पी.के रहने वाले करीब 125 मजदूरों के झुग्गियां जलकर राख हो गईं। सूचना मिलते ही होशियारपुर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन तबतक मजदूरों के लाखों रुपए के सामान व नगदी पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो चुका था। 

PunjabKesari

इसी बीच रास्ते से सांसद व केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री सोमप्रकाश गुजर रहे थे। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच उन्होंने प्रभावित मजदूरों को सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। थोड़ी देर बाद ही चब्बेवाल हल्के के विधायक डॉ.राजकुमार भी मौके पर पहुंच बचाव व राहत कार्य में जुट मजदूरों को दिलासा दे राज्य सरकार से मदद उपलब्ध करवाने की बात कही।

PunjabKesari

उजड़े आशियाना को देख मजदूरों का रो-रोकर हुआ हाल बेहाल
फुगलाना गांव के बाहर झुग्गियों में यू.पी. व बिहार के लोग अपने परिवार के साथ रहते थे। शनिवार को घर के पुरुष सदस्य काम करने के लिए खेतों में गए थे वहीं झुग्गी में महिलाएं व बच्चे ही थे। दोपहर 1 बजे के करीब कैसे झुग्गियों में आग फैल गई किसी को पता नहीं चला। चीख पुकार सुन आसपास के खेतों में काम करने वाले लोगों ने फौरन ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड होशियारपुर को दे दी। इस दौरान झुग्गी में रहने वाली महिलाएं आनन फानन में बच्चों को झुग्गियों से बाहर लेकर भागकर जान बचाई। आग इतनी तेज फैली की लोग अपने झुग्गियों से कुछ भी सामान व नगदी नहीं बचा सके।

PunjabKesari

आग की एक चिंगारी ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा
मौके पर आगजनी के शिकार हुए लोगों तेजपाल, संजीव, अमर सिंह, हरिओम, राजविन्द्र ने बताया कि झुग्गी में नगदी ही नहीं बल्कि कपड़े सहित तमाम सामान जलकर राख में तब्दील हो गया है। प्रभावित मसजूरों ने बताया कि तिनका तिनका जोड़कर हम लोगों ने झोंपड़ी बनाई ती लेकिन आग की एक चिंगारी ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा। सर्दी के इस मौसम में अब हम अपने परिवार को लेकर कहां जाए समझ में नहीं आ रहा है क्योंकि खाने पीने का सब सामान व बच्चों के लिए दूध लाने के लिए भी हमारे पास अब रुपए नहीं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News