नया साल मनाने गुरु नगरी पहुंचेंगे 2 लाख से अधिक श्रद्धालु

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 02:37 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): नया साल मनाने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में गुरू नगरी पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे 31 दिसंबर नजदीक आता जा रहा है, सैलानियों की आमद लगातार बढ़ रही है। नए साल की आमद पर करीब 2 लाख श्रद्धालुओं के गुरू नगरी में पहुंचने की आशा है। आसपास के सभी होटल और सराएं बुक हो चुकी हैं। 

PunjabKesari

टूरिस्टों की बढ़ती आमद के साथ होटलों के किराए 2 से 3 गुणा हो गए हैं। वहीं हवाई टिकटें भी कई-कई ज्यादा रेट पर मिल रही हैं। शहर में लगते जाम के कारण सैलानियों को कोई परेशानी ना आए इसलिए अमृतसर पुलिस ने नाजायज कब्जे हटाने और गलत पार्किंग वालों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरु कर दी है। साल 2017-18 में नए साल मौके सैलानियों की संख्या पौने दो लाख और 2018-19 में यह संख्या 2 लाख के आसपास पहुंच गई थी। इस बार भी करीब दो लाख सैलानियों की आमद का अनुमान होटल वालों की ओर से लगाया जा रहा है।

Image result for श्री दुर्गियाना तीर्थ

श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए खींच का केंद्र-
- श्री दरबार साहिब, श्री दुर्गियाना तीर्थ, श्री राम तीर्थ, जलियांवाला बाग, पार्टीशन म्यूजियम, किला गोबिन्दगढ़, साडा पिंड, वार मेमोरियल।
- अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News