बड़ी खबर: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में निकली 500 से अधिक भर्तियां

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 06:56 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में एक तरफ कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में स्टाफ की कमी भी इस महामारी को और बढ़ाने का काम कर रही है। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) को 400 नर्सों और 140 तकनीशियनों की तत्काल भर्ती करने का आदेश जारी किया है। इतना ही नहीं कैप्टन सरकार की तरफ से राज्य में मेडिकल कॉलेजों में लंबे समय से लटक रहे प्रोजेक्ट को भी जल्दी से जल्दी पूरे करने के निर्देश दिए गए है। आज मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में कोरोना वायरस के चलते अस्पतालों में हो रही बेड की कमियों मद्देनजर सहकारी केंद्रों और सैन्य अस्पतालों में लोगों के लिए बेड के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखेगी जाएगा।

मीटिंग में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मोहाली, होशियारपुर और कपूरथला में आने वाले विभिन्न अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों का विवरण साझा किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मंजूरी के साथ मालेरकोटला और गुरदासपुर में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। 

Content Writer

Tania pathak